कैसे इसका नाम वेलेंटाइन डे
![]() |
Love emage |
ये भी पड़े :- स्टीफन हॉकिंग के जीवन के बारे में अद्भुत एवं रोचक तथ्य।
ऐसा माना जाता है कि 'वेलेंटाइन डे' का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है,
लेकिन क्या आप जानते हैं।
कि प्यार करने वालों का स्पेशल दिन 'वेलेंटाइन-डे' का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर क्यों पड़ा? नहीं, तो आइए हम
आपको बताते हैं। दरअसल रोम में तीसरी सदी में क्लॉडियस नाम के राजा का राज हुआ करता था। क्लॉडियस का
मानना था कि विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि खत्म हो जाती है। इसी के चलते उसने पूरे राज्य में यह
आदेश जारी कर दिया कि उसका कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा, लेकिन संत वेलेंटाइन ने क्लॉडियस
ये भी पड़े :- चाणक्य के सफ़लता के नियम
के इस आदेश पर कड़ा विरोध जताया और पूरे राज्य में लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया। संत वेलेंटाइन ने
अनेक सैनिकों और अधिकारियों का विवाह करवाया। अपने आदेश का विरोध देख आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी
सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी याद में यह दिन मनाया जाने लगा।
ये भी पड़े :- वो कीड़ा जिसकी वजह से हज़ारों लोगों ने पत्तागोभी खानी छोड़ दी
'वेलेंटाइन डे' ऐसा दिन होता है, जिस दिन प्रेमी और प्रेमिका के बीच पल रहे प्यार को और नजदीकियां मिल जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- साईं बाबा के चमत्कार जानकर हैरान रह जाएंगे आप
14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस
दिन के विभिन्न देशों में अलग
अंदाज और विश्वास के साथ मनाया
जाता है। जहां चीन में यह दिन
‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स' के नाम से
मनाया जाता है, वहीं जापान और
कोरिया में इस दिन
को वाइट
डे का नाम
से जाना जाता है. ।
इतना ही नहीं, इन देशों
में इस दिन से लेकर पूरे एक महीने
तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं।
और एक-दूसरे को तोहफे एवं फूल देकर
अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
पश्चिमी देशों में पारंपरिक रूप से इसे
मनाने के लिए वेलेंटाइन-डे' के नाम से
कार्ड आदान-प्रदान तो किया ही जाता है,
साथ ही दिल, क्यूपिड, फूलों और ग्रीटिंग
कार्ड कैसे प्रेम के चिह्नों को उपहार स्वरूप
देकर अपनी भावनाओं का भी
इजहार किया जाता है।
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
यह भी पढ़ें :- कुंभ मेला क्यों लगता है
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।
यह भी पढ़ें :- funny WhatsApp messageबस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
यह भी पढ़ें :- कुंभ मेला क्यों लगता है
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।
No comments:
Post a Comment