WhatsApp funny jok
Interview देने के लिए 2 विद्यार्थी तैयार बैठे थे।
पहिले का नंबर आया और वो अंदर जाता है।
Officer 😌:- मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लगे तो आप क्या करोगे??
विद्यार्थी😌:- मैं खिड़की खोलूँगा।
Officer 🤪:- बहुत खूब, अब ये बताओ कि अगर
उस खिडकी का क्षेत्रफळ 1.5 sq.m है, डिब्बे का घनफल 12 m3, और ट्रेन 80 km/hr से पश्चिम दिशा की ओर जा रही है, और वायु का गति वेग
5 m/s दक्षिण की ओर है तो डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा??
उस विद्यार्थी को कोई उत्तर देते नही हुआ और वो फेल हो गया।
बाहर आकर अपने मित्र को वो प्रश्न बताया।
अब दूसरे विद्यार्थी की बारी आई।
Officer 😊:- :- मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लग रहा है, तब आप क्या करोगे??
2रा विद्यार्थी 😌:- मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा।
Officer🤨:- फिर भी गरम हो रहा है, तो फिर ?
विद्यार्थी😌:- मैं शर्ट उतार दूँगा।
Officer (चिढ कर) 😤:- अरे फिर भी गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?
विद्यार्थी😌:- मैं बनियान भी उतार दूँगा ।
Officer (गुस्से में) 😡:- फिर भी गर्मी लग रही है तो?
*विद्यार्थी:- गरमी से मर जाऊंगा लेकिन खिड़की नहीं खोलूंगा।*
2. डॉक्टर :- क्या तकलीफ है .
रमेश :- डॉक्टर साहब रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है कि मेरे पलंग के नीचे कोई तो भी छुपा हुआ है इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।
डॉक्टर :-
इसके लिए आपको 6 महीने तक लगातार हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
रमेश :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ़़़़़
डॉक्टर :- तीन हजार.
6 महीने बाद रस्ते में डॉक्टर को रमेश दिखता है
डॉक्टर :- क्या हुआ रमेश तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं?
रमेश :- डाक्टर साहब, मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया और मेरे करीब करीब लाख रुपए बच गये
डॉक्टर :- क्या बात है, ऐसा आपके दोस्त ने क्या इलाज किया...
रमेश :- कुछ नहीं, उसने कहा की पलंग बेचकर गद्दे जमीन पर बिछा कर सोया कर...
😫😩
*Morel of story is*.
चोर डॉक्टर के पास जाने के पहले अपने मित्रों से चर्चा कर लिया करे
*कारण जहां मित्र होता है वह किसी तरह का स्वार्थ नहीं होता है , मित्र मित्र होता है* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😆😁😊😅😁😃😅😁😃
No comments:
Post a Comment