Saturday, 17 November 2018

Funny whatsapp jok

Funny whatsapp jok


हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे,
अर्ज़ किया है,
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे,
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे।

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में, 
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में, 
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती, 
वो तो गोल गप्पे और पपड़ी 
खाती फिरती है बाज़ार में ।

अर्ज़ किया है... 

वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो, 
ज़रा गौर फरमाइये... 
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो, 
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो।

No comments:

Post a Comment