Saturday, 29 December 2018

Best funny jokes

Best funny jokes


एक सरदार तेज गाड़ी चलाकर 20 लोगों को जान से मारने के इल्जाम मे गिरफ्तार किया गया I


पुलिस : तुमने 20 लोगों को क्यो मारा ?

सरदार : मै गाड़ी तेज चला रहा था पर जब मैंने ब्रेक लगाया, तो पता चला कि ब्रेक फेल हो गाये हैं I

फिर मै सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे और दूसरी तरफ 1 बारात जा रही थी……… अब आप ही बताओ मै गाड़ी किधर मोड़ता……. ?

पुलिस : ऑफकोर्स, जिस तरफ 2 आदमी थे…….. नुकसान कम होता …………..

सरदार : एकदम सही …….. मैंने भी येही सोचा था, पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर बारात मे घुस गए………..

एक सरदारजी ट्रैफिक पुलिस के इंटरव्यू के लिए गया साक्षात्कार
कर्ताःअगर एक आदमी गधे की सवारी करते हुए रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है ,
तो क्या आप उसे दण्डित करोगे ?
सरदारजीः नहीं
साक्षात्कार कर्ताः क्यों ?
सरदारजीः क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरुरी है, 4 व्हीलर के लिए नहीं!

सरदार प्रमोशन के लिये अपने बास के पास मे इंटरव्यू के लिये गया .

बास ने सरदार से पूछा तुम कितने भाई बहन हो ?

सरदार ने कहा 4 .

बास ने पूछा उनमे से तुम्हारा नंबर कौन सा है ?

सरदार ने कहा “एयरटेल का”



सरदार अपने दोस्त से जब आपके पास मोबाइल है और मेरे पास भी मोबाइल है,

तो आप ने लैटर क्यूँ भेजा ?

दूसरा सरदार: ओय… हमने तुमको कॉल किया था…..उसमें बाजी बोलीं प्लीज ट्राई लैटर…इसलिए |


Tuesday, 4 December 2018

WhatsApp funny msg

WhatsApp funny msg

चाचा – (लड़के से) बेटा, तुम्हारा नोट गिर गया..
लड़का – मै आज भी गिरे हुए पैसे नही उठाता..
चाचा – बेवकूफ, मै तेरे सैमसंग नोट की बात कर रहा हूँ..

लड़का – कहाँ है.. कहाँ है…
WhatsApp funny msg
WhatsApp funny msg

Samsung A9 4 camera mobile


तीन काले दोस्त, एक साथ जा रहे थे ।
तभी अचानक एक देवी प्रकट हुई ।
देवी - मै तुम्हारी एक एक इच्छा पूरी करुँगी
माँगो जो तुम्हे माँगना है ।
पहला - मुझे गोरा कर दो ।
वो गोरा हो गया ।
दूसरा- मुझे भी गोरा कर दो ।
वो भी गोरा हो गया ।
तीसरा - जोर जोर से हँस के बोला इन दोनो को फिर काला कर दो ।
शिक्षा - हर एक फ्रेंड कमीना होता है ।


घोंचू (पोंचू से)- तूने कभी सोचा है, जब एक लड़की उल्टी करती है तो मां कहती है- 'कौन-है वो कमीना', जल्दी से बता।
..........
.........
.........
और जब एक लड़का उल्टी करता है तो मां कहती है- 'कमीना पीकर आया है।'