Sunday, 30 September 2018

Funny joke

Funny whatsapp msg 

थाईलैंड
की एक होटल कंपनी
के मालिक ने,
अपने ग्राहकों के सामने
एक शर्त रखी
कि मगरमच्छों से भरे तालाब में
जो आदमी मगरमच्छों से बचकर
बाहर निकल जाएगा
😂😂😂😂😂
उसको 5 करोड रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा
और
अगर उस आदमी को मगरमच्छ ने खा लिया
तो उसके परिवार को दो करोड रुपया दिया जाएगा !
😁😁😁😉😉
यह सुनकर सभी लोग भयभीत हो गए !
किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि
वह तालाब में कूद सके !
🤡🤡🤡😁😁😁
तभी एक जोरदार आवाज आती है...........
लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया,
यह क्या,
किसी आदमी ने तालाब में छलांग लगा दी थी !
😁😉😁😁😁
लोगों की सांसे थम गई
और सभी लोग उस आदमी की तरफ देखने लगे !
😁😁😁😁😁
वह आदमी पूरी तरह से
तालाब में जद्दोजहद कर रहा था !
😊😁😉😉
बिजली की फुर्ती से,
वह पानी को चीर कर आगे बढ़ रहा था !

सभी लोग उसको बहुत ध्यान से देख रहे थे !
😂😂😂😇😇
अब यह आदमी
मगरमच्छ का निवाला बनेगा !
वह देखो मगरमच्छ उस आदमी के पीछे !
😋😁😁😋😋😋
मगर उस आदमी ने हिम्मत नहीं हारी
वह पूरी तरह जद्दोजहद कर रहा था बाहर निकलने की !
तभी वह आदमी पानी को चीरता हुआ,
दूसरे किनारे से बाहर निकल जाता है !
😊😊😁😁😁
उस आदमी को
पूरी तरह सांस भी नहीं आ रही थी !
सभी लोग भाग कर उसकी तरफ गए !
लोगों ने ताली बजाना शुरू कर दिया !
😊😉😉😊😎
जब उस आदमी को
थोड़ा होश आया
और उसे पता चल गया
कि वह करोड़पति बन गया है,
उसके मुंह से पहली आवाज निकली,
''पहले यह बताओ मुझे धक्का किसने दिया था ?''
😁😁😁😁😉
तभी तलाब के पास खड़ी भीड़ में,
एक औरत ने हाथ खड़ा किया !
😊😁😁😉😎
वह औरत,
😊😊😊😊
उस आदमी की बीवी थी !
उसने कहा,
''तुम काम के तो हो नहीं,
अगर बच गए तो 5 करोड़,
मर जाते तो 2 करोड़
दोनों तरफ फायदा तो मुझे ही होना था !''😃😃
😊😊😊😊😊
तब से यह कहावत बन गई,
😁😁😁😊😊
*''एक कामयाब व्यक्ति के पीछे,*
*एक औरत का हाथ होता है''* 😂
😊😊😊😊
😂 😂😂 😂😂 😂..

Sunday, 23 September 2018

Funny joke

Doctor and mental petiont joke

डॉक्टर :-तबियत कैसी है..?
मरीज़ :-पहले से ज्यादा खराब है…
डॉक्टर :-दवाई खा ली थी.?
मरीज़ :-खाली नहीं थी भरी हुई थी…
डॉक्टर :- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़ :-जी आप ही से तो ली थी…
डाक्टर :-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़ :-नहीं जी,, दवाई नीली थी…
डॉक्टर :-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़ :-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…
डॉक्टर :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़ :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
डॉक्टर :-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़ :-नहीं दवाई खाऊंगा…
डॉक्टर :-निकल साले, तू पागल कर देगा…
मरीज़ :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर :-मरने के बाद…
मरीज़ :-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।

Saturday, 22 September 2018

Funny joke

Funny joke

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे! jok

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;

मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

Thursday, 20 September 2018

Funy msg

Funny whatsup msg


👌"रावण"जब;"रणभूमि" में, "मृत्युशय्या" पर,"अंतिम सांसे" ले रहा था, तब उसने,"श्री रामचन्द्र" जी से कहा :-----

🏆'राम :--- "मैं तुमसे हर बात में "श्रेष्ठ" हूँ।

🏆जाति, मेरी "ब्राह्मण"है, जो तुमसे, "श्रेष्ठ" है।

🏆आयु में भी, "तुमसे बड़ा" हूँ।

🏆मेरा, "कुटुम्ब" तुम्हारे, "कुटुम्ब"से, "बड़ा" है।

🏆मेरा, "वैभव" तुमसे, "अघिक" है।

🏆तुम्हारा महल, "स्वर्णजड़ित" है!! परन्तु; मेरी पूरी "लंका"ही, "स्वर्ण नगरी" है।!!

🏆मैं, "बल और पराक्रम" में भी, तुमसे, "श्रेष्ठ" हूँ।

🏆मेरा, "राज्य" तुम्हारे "राज्य" से "बड़ा" है।

🏆"ज्ञान और तपस्या" में , तुमसे "श्रेष्ठ" हूँ।

🏆इतनी,"श्रेष्ठताओं" के होने पर भी, "रणभूमि" में,"मैं" तुमसे" परास्त" हो  गया ।"
जानते हो क्यों???
👉👉सिर्फ इसलिये कि, "तुम्हारा भाई" तुम्हारे "साथ" है,  और  "मेरा भाई" मेरे "खिलाफ"..............????

🙏 बिना भाई के साथ के जब "रावण" हार सकता है, तो हम, किस "घमंड" में हैं ..?

🙏🏼सदा "साथ" रहिये, सदा" विजयी" होते रहिये ......

👌सभी को, "कोशिश" करनी चाहिए, कि कभी,"परिवार टूटे नही"।🙏🏼

अंदरुनी एकता बनाये रखो ।

 💥क्योकि :----'-

👌''किसी भी,"पेड़" के "कटने"का, "किस्सा" न होता,
अगर "कुल्हाड़ी" के पीछे, "लकड़ी" का "हिस्सा"न होता ।''

💐💐💐💐💐💐💐💐💐
यह संदेश हर घर परिवार को समर्पित।🙏कुटुम्ब प्रबोधन🙏

Wednesday, 19 September 2018

Funny jok

Funny whatsapp joke 


😆😆😆😆😂😂😂😂

कल A.C. बस से आ रहा था।😄


मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।😍😍😍

दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।😘

थोड़े समय बाद वे आपस में बातें करने लगे।🤗🤗

बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।🤗🤗

लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।😥

तो उसने अपनी जेब से एक कागज निकाला, 😅

लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।😆

बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था।🙄

मैं समझ गया कि लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।😜

उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...😛

मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगा अपना पेन निकाला😌

 और..😆

चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।😂

और मन में मोदी जी के शब्द याद किये कि ..👻🙏🤨🤨

*ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा*.🐨🐨🐨🐨